नक्सलियों ने चानन मुखिया और शिक्षक समेत तीन का किया अपहरण!

राज्य डेस्क

पटना। बिहार के लखीसराय जिले में चानन प्रखंड के मननपुर बस्ती से सोमवार की देर रात नक्सलियों ने भलुई मुखिया सहित तीन लोगों का अपहरण कर लिया है। हालांकि नक्सलियों ने कोई पर्चा नहीं छोड़ा है, जिससे नक्सलियों द्वारा ही घटना को अंजाम देने की पुष्टि नहीं हो पा रही है।
इस मामले में चानन की सीआरपीएफ, एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक सोमवार की देर रात करीब 11 बजे कई लोग आए और भलुई पंचायत के मुखिया मननपुर बस्ती निवासी गणेश रजक, उनके भांजे सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंहचक के पंचायत शिक्षक रविंद्र रजक और सूद कारोबारी राजेंद्र यादव का अपहरण कर लिया गया। तीनों लोगों का हाथ बांधकर नक्सली अपने साथ ले गए। रविंद्र रजक देर रात मुखिया के घर पर ही मौजूद था। वही राजेंद्र यादव को उनके अपने घर से नक्सलियों ने उठाया है। इस मामले में नक्सलियों द्वारा किसी तरह का पर्चा नहीं छोड़े जाने से यह तय कर पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिरकार इस घटना को अंजाम नक्सलियों ने ही दिया है या फिर किसी आपराधिक संगठन ने ऐसा किया है। इधर घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। परिवार वाले इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। देर रात की घटना होने के कारण पुलिस भी रात के समय किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर सकी। यहां बता दें कि साल भर पूर्व मुखिया के समर्थक मदन यादव व उनके वाहन चालक की नक्सलियों ने सरेआम गोली से भूनकर हत्या कर दी थी।

error: Content is protected !!