नकली करेंसी छापकर बाजार में चलाने वाला गिरफ्तार

-एक लाख के नकली नोट बरामद

गाजियाबाद(हि.स.)। थाना साहिबाबाद पुलिस व पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय टीम ने बुधवार को नकली करेंसी छापकर उसे बाजार में चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 94 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर अर्थला में बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास से खुशी मोहम्मद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारतीय जाली करेन्सी 500 रुपये के 128 नोट, 200 रुपये के 80 नोट और 100 रुपये के 140 नोट कुल 94,000 रुपये मिला है। इसके अलावा छपाई में प्रयोग में लाया जा रहा एक प्रिन्टर, नोटों पर चिपकाने के लिये दो हरे रंग की टेप नोट काटने के लिए प्रयोग में लाये जा रहे 03 कटर, 01 पैमाना (स्केल), चिपकाने के लिए एक फेविकोल की डिब्बी, नोटों की छपाई में प्रयोग में लाया जाने वाला 200 ए फोर साइज का प्लेन बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि खुशी मोहम्मद मूलरूप से बदायूं का रहने वाला है और वह खुद ही करेंसी छापकर बाजार में चलाता है। अब तक वह लाखों रुपये को नकली करेंसी तैयार कर बाजार में चला चुका है। उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

फरमान

error: Content is protected !!