ध्वजारोहण के बाद डीएम ने सफाईकर्मी के जज्बे के किया सलाम, शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित
-कोरोना संक्रमण काल में बचाव करते हुये कार्य करने का किया आवाह्न
हमीरपुर। स्वतंत्रता दिवस पर यहां जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर एक ऐसे सफाईकर्मी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया है जो पिछले कई सालों से कलेक्ट्रेट में मुफ्त सफाई कर रहा है। उसके सेवा के जज्बे को जिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सलाम किया है।
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण करने के बाद सामाजिक दूरी के बीच सभी अधिकारियों और कर्मियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हम सभी को बचाव करते हुये सरकार की योजनाओं को क्रियान्वयन करना होगा। कोरोना से बचने और उससे निपटने के लिये गाइड लाइन का पालन करने पर जोर देते हुये उन्होंने कहा कि संकट के इस घड़ी में जो लोग विभिन्न क्षेत्रों में सेवायें दे रहे है वह बड़े ही सौभाग्यशाली है। देश की सेवा करने से बड़ा कोई दूसरा धर्म नहीं होता है।
जिलाधिकारी ने डाक्टरों, सफाई कर्मी, पुलिस और मीडिया के लोगों के बारे में कहा कि कोरोना संक्रमण काल में इन सभी की सेवायें भुलायी नहीं जा सकती है। केन्द्र और राज्य सरकारी योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना से बचाव करते हुये सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में काफी समय से मुफ्त सफाई करने वाले अमित नाम के युवक को सम्मानित किया है। इसकी मुफ्त सेवा के जज्बे को जिलाधिकारी के अलावा अन्य अधिकारियों ने भी सलाम किया है।
कार्यक्रम में एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश निगम, नाजिर गुरुदेव सिंह, सूर्य किशोर तिवारी सहित अन्य कर्मचारियों ने भी विचार रखे। इसके बाद जिलाधिकारी ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। इधर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने भी ध्वजारोहण करने के बाद वीर सपूतों को नमन किया। जनपद के अन्य विभागों और गैर सरकारी संस्थानों में भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुये ध्वजारोहण किया गया। नगर पालिका परिषद में भी दर्जनों सफाई कर्मियों को चेयरमैन कुलदीप निषाद ने अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया है।