धर्मांतरण मामले में पीड़ित परिवार से मिला संत समाज
– साधु—संतों ने हिन्दू दलित परिवार को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
कानपुर (हि.स.)। महानगर में बीते दिनों दो समुदायों में हुए झगड़े को लेकर दोनों समुदाय के वरिष्ठजन अपने—अपने समुदाय के पीड़ितों से मिल रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को संत समाज के वरिष्ठजन हिन्दू समुदाय के पीड़ित परिवार से मिलें और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
विश्व हिन्दू परिषद, कानपुर प्रान्त के मठ-मन्दिर आयाम एवं सन्त समाज से एक प्रतिनिधि मंडल धर्मान्तरण के दबाव से पीड़ित वरुण विहार बर्रा के निवासी हिन्दू दलित परिवारों से मिले। जाटव समाज से आने वाली रानी गौतम, उनकी पीड़ित बेटियों एवं परिवार को अन्न, राशन सामग्री, फल आदि का सहयोग देते हुए स्वामी मधुर जी महाराज ने कहा, कि हम 135 करोड़ देशवासियों से आपस में प्रेम, शांति, सौहार्द की कामना एवं इच्छा रखते हैं। लेकिन अगर हमारे हिन्दू समाज की किसी भी बहन-बेटी को किसी भी प्रकार से प्रताड़ित किया जाएगा, उन्हें रुपये का लालच देकर, लगातार अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर धर्मान्तरण के लिए प्रेरित किया जाएगा तो सन्त समाज भी चुप नहीं बैठेगा। प्रशासन से अनुरोध है कि पीड़ित जाटव एव कठेरिया परिवारों को शीघ्रता से न्याय दिलाया जाए।
सन्त-समाज के प्रतिनिधि मंडल में दंडी स्वामी शंकराचार्य मठ से स्वामी नारायण, स्वामी चेतन, स्वामी महेश, विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख राजेश त्रिपाठी, डॉ. सुशील श्रीवास्तव, दिलीप, आर्यन, पंकज आदि स्थानीय लोग भी उपस्थित रहें।