दो सगे भाईयों पर चाकू से वार एक की मौत
सुल्तानपुर। चांदा थाना के फरामनपुर गांव में दबंगों ने दो सगे भाईयों को चाकू से मारकर घायल कर दिया। एक भाई की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दूसरे भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि बीती रात थाना क्षेत्र-चांदा अन्तर्गत ग्राम-फरमापुर में बच्चों की टॉफी की दुकान पर अमित कुमार शुक्ला (39)पुत्र सूर्यप्रकाश शुक्ला व हरिशचन्द्र खरवार (45)पुत्र राधेश्याम खरवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तभी अमित कुमार का छोटा भाई अनूप शुक्ला भी वहां पहुंच गया।
हरिशचन्द्र खरवार द्वारा चाकू मारकर अनूप शुक्ला(22) एवं अमित कुमार शुक्ला (39) पुत्रगण सूर्यप्रकाश शुक्ला को घायल कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां छोटे भाई अनूप शुक्ला को डाक्टर ने जांचोपरान्त मृत घोषित कर दिया। बड़े भाई की स्थिति सामान्य है।
पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि उनकी पत्नी एवं उनकी माँ से वार्ता की गयी जिसमें किसी तरह के विवाद से इन्कार किया है। पुलिस की 05 टीमें आरोपी को पकड़ने के लिये लगायी गयी है।