दो बहनें गायब, छोटी बेटी का शव पुलिस ने किया बरामद
देवरिया (हि.स.)। तरकुलवा थाना क्षेत्र में दो बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गयी। पुलिस ने छोटी बहन का शव रविवार को गंडक नदी से बरामद किया। विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मां के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के दुबे टोला के रहने वाली आयुषी (10) एवं छोटी (7) पुत्री मान सिंह कुशवाहा दो दिन पहले गायब हो गयी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आज संदिग्ध परिस्थितियों में छोटी का शव रतनपुरा गाँव के समीप गण्डक नदी से बरामद किया। मान सिंह कुशवाहा ने पत्नी संध्या के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मां के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
ज्योति
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल
www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310