दो तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त

शाहजहांपुर (हि.स.)। सेरामऊ दक्षिणी पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने बुधवार को तस्करी कर ट्रक में छुपाकर बिहार ले जाई जा रही 50 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। 
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि सेरामऊ दक्षिणी थानाध्यक्ष नीरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस व सर्विलांस की टीम ने हरदोई रोड पर चन्दगोई तिराहे के पास वाहन चेकिंग में एक दस टायरा ट्रक में रोक कर तलाशी ली। गत्तों के बीच छुपाकर रखी गई विभिन्न ब्रांडों की 410 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। 
पकड़े गए तस्कर पंजाब प्रांत के जनपद तरनतारन के पट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम जनपद के ग्राम सिरालीमांड निवासी गुरप्रीत सिंह तथा जनपद मोंगा के फतेहगढ पन्जतारे थाना क्षेत्र के ग्राम मुन्डीजमाल निवासी प्रताप सिंह है। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया की यह लोग पंजाब से तस्करी कर शराब को बिहार ले जा रहे थे। तस्करों ने ट्रक के पिछले हिस्से में केबिन बना रखा था। यह लोग केबिन में शराब छुपा देते हैं और उसके ऊपर से दूसरा समान जैसे गत्ता आदि रख देते हैं, ताकि किसी कुछ पता न चल सके। बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

error: Content is protected !!