Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेश दो जिलों के पुलिस कप्तान समेत तीन आईपीएस का तबादला

 दो जिलों के पुलिस कप्तान समेत तीन आईपीएस का तबादला

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मंगलवार की देर रात दो जिलों के पुलिस कप्तान सहित तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है।

अपर पुलिस महानिदेशक, कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने बताया कि आईपीएस केशव चन्द गोस्वामी को पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाया गया है। इससे पहले वह सीबीसीआईडी के पद पर तैनात थे। राजेश द्विवेदी को पुलिस अधीक्षक हरदोई से हटाकर उन्हें रामपुर का नया पुलिस कप्तान नियुक्ति किया है। इसके अलावा अशोक कुमार को रामपुर एसपी के पद से स्थानांतरण करते हुए पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी में नवीन तैनाती मिली है।

दीपक

RELATED ARTICLES

Most Popular