दो उपनिरीक्षक निलंबित, एक लाइन हाजिर
सुल्तानपुर। जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वाहन न करने , कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने दो उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है तो वही चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर भी कर दिया है ।
पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने गुरुवार को बताया कि जयसिंहपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार एवं दोस्तपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक कालिका प्रसाद को भी निलम्बित कर दिया है। लम्भुआ थाने के शंभुगंज पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक यादुवेन्द्र सोनकर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इनके ऊपर भी विवेचनाओ का समुचित निस्तारण न कर पाने व जनसुनवाई , आजीआरएस तथा निदान एप के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रो का निस्ताराण में रुचि न लेने, अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश न लगा पाने तथा कार्यसरकार में शिथिलता का आरोप है।