देश में पहली बार प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगेगा एसी इकोनॉमी कोच

प्रयागराज | पिछले दिनों रेल कोच फैक्टरी कपूरथला में बनाए गए एसी इकोनॉमी कोच को देश में पहली बार प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाया जा रहा है। इस ट्रेन में एसी इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच छह सितंबर से लगाए जाएंगे। सामान्य एसी कोच के मुकाबले इकोनॉमी कोच का किराया भी कम रहेगा। हालांकि एसी इकोनॉमी कोच लगाने की वजह से प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस से स्लीपर श्रेणी के दो कोच कम कर दिए जाएंगे। 

प्रयागराज-जयपुर से छह सितंबर और जयपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस में सात सितंबर से यह कोच ट्रेन में लगा दिए जाएंगे। इसके बाद 22 कोच की इस ट्रेन में एसएलआर-एसएलआर/डी के एक-एक, सामान्य श्रेणी के चार, स्लीपर के पांच, एसी थ्री के छह, एसी टू के दो, एसी फर्स्ट का एक एवं एसी थ्री इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच रहेंगे।

error: Content is protected !!