देश आयात के बजाय अब 3 अरब डॉलर के मोबाइल फोन कर रहा निर्यात: पीएम

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत 7 साल पहले 8 अरब डॉलर मूल्य का मोबाइल फोन आयात करता था, लेकिन अब देश 3 अरब डॉलर मूल्य के इन्हीं उपकरणों का निर्यात कर रहा है।

लाल किले की प्राचीर से 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने रविवार को कहा कि भारत सरकार ने महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस योजना से जो अहम बदलाव आए हैं, इसमे इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण उसका उदाहरण है। मोदी ने कहा कि 7 साल पहले हम लगभग 8 अरब डॉलर मूल्य का मोबाइल फोन आयात करते थे लेकिन अब आयात कम हुआ है। उन्होंने कहा कि आज हम 3 अरब डॉलर मूल्य का मोबाइल फोन आयात कर रहे हैं।

मोदी ने देश के उद्योगों से ‘वैश्विक स्तरीय विनिर्माण’ का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने भारतीय उत्पादों को विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाला बनाने पर जोर देते हुए कहा कि जो उत्पाद हम बाहर भेजते हैं। वह केवल किसी एक कंपनी का उत्पाद नहीं होता है, बल्कि वह उत्पाद भारत की पहचान होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उस उत्पाद से भारत की प्रतिष्ठा जुड़ी होती है। इसलिए भारत में निर्मित उत्पाद बेहतर होने चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने पीएलआई योजना के तहत 148 अरब डॉलर के निवेश से जुड़े घरेलू तथा अंततरराष्ट्रीय कंपनियों के 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। देश में उदारीकरण नीतियों को आगे बढ़ाने का परिणाम है कि आज रिकार्ड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आ रहा है और देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है।

error: Content is protected !!