देवीपाटन मंडल में अब तक 16 मरीजों की मौत
संवाददाता
गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने बताया कि मण्डल में आज तक 548 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत मण्डल के जनपदों में लक्षणों के आधार पर सैम्पलिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है। मण्डल के जनपदों से 21 जुलाई तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 टेस्टिंग के लिए संबद्ध प्रयोगशालाओं को कुल 1477 सैंपल भेजे गए, जिसमें जनपद गोण्डा से 402, जनपद बलरामपुर से 450, बहराइच से 370 तथा श्रावस्ती से 255 नमूने शामिल हैं। आयुक्त ने बताया कि मण्डल में कुल 759 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें जनपद गोण्डा में 292, बलरामपुर में 150, बहराइच में 216 तथा श्रावस्ती में 101 कोरोना मरीज हुए हैं। मंडल में जनपद गोण्डा के 09, बलरामपुर के 03, श्रावस्ती के 02 तथा बहराइच के 02, कुल 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। शेष 740 कॉरोना पॉजिटिव मरीजों में से 548 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है। ठीक होने वाले मरीजों में जनपद गोंडा के 205, बलरामपुर के 102, बहराइच के 159 तथा श्रावस्ती के 82 मरीज शामिल हैं। आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में देवीपाटन मण्डल में अब 192 मरीज अभी ठीक होने शेष हैं, जिसमें जनपद गोंडा के 75, बलरामपुर के 45, बहराइच के 55 तथा श्रावस्ती के 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने शेष हैं।