देवरिया : 185 करोड़ से बनेगा डिस्टलरी प्लांट, रोजगार दिलाएगी कैटिल फीड इकाई
देवरिया (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार बनने के बाद से ही पूर्वांचल विकास की गंगा बहनी तेज हो गयी है। अब यह अबाध गति से आगे बढ़ रहा है। यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की कोशिशें भी तेज हैं। अब देवरिया जिले के उसरा बाजार में 185 करोड़ रुपये की लागत से डिस्टलरी प्लांट स्थापित करने की आधारशिला रखनी शुरू हो गयी है।
देवरिया में बनने वाले डिस्टलरी प्लांट के लिए जमीन भी चिह्नित की जा चुकी है। इसके अलावा कैटिल फीड की इकाई की स्थापना के लिए भी एक एकड़ भूमि आवंटित हुई है। तीन साल में बनाकर तैयार होने वाले इस प्लांट के लिए प्रदेश सरकार ने मेसर्स फॉरएवर डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में 26 एकड़ जमीन आवंटित कर दिया है। इस प्लांट के बनने से तकरीबन 550 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। पूर्वांचल में औद्योगिक विकास का पहिया तेजी से घूमने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और औद्योगिक विकास मंत्री के प्रयास से देवरिया के उसरा बाजार इलाके में डिस्टलरी प्लांट लगाने की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने देवरिया में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के औद्योगिक क्षेत्र में 26 एकड़ भूमि आवंटित की है। बताया जा रहा है कि बहुत ही कम समय में इस प्लांट के लिए जमीन का आवंटन हुआ। यह कार्य यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर महेश्वरी की वजह से संभव हुआ है।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा
यूपीसीडा क्षेत्रीय प्रबंधक केएल श्रीवास्तव ने बताया कि डिस्टलरी की स्थापना एक लिए 26 एकड़ भूमि का आवंटन हुआ है। शुक्रवार को ही मेसर्स फॉरएवर डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में इस पर मुुहर लग चुकी है। इसकी स्थापना लगभग तीन वर्ष के भीतर हो जाएगी। इकाई की लागत 185 करोड़ है। इसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लगभग 550 लोगों का रोजगार सृजित होगा। इसके अलावा मेसर्स देवराही सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन प्राइवेट लिमिटेड को कैटिल फीड की इकाई स्थापित करने के लिए लगभग एक एकड़ भूमि भी आवंटित हुई है।