देवरिया : महिला कांग्रेस नेता से मारपीट मामले में पार्टी के दो सदस्य निष्कासित
देवरिया। जनपद के स्थानीय कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर शनिवार को महिला कार्यकत्री से हुए हाथपाई के मामले को पार्टी के पदाधिकारियों ने संज्ञान में लिया है। इस मामले में रविवार को दो लोगों को पार्टी से निष्कासित कर प्रकरण की जांच शुरु कर दी है।
टाउन हॉल स्थित कांग्रेस पार्टी दफ्तर में उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार के साथ हाईकमान के लोग मौजूद थे। अचानक महिला कार्यकत्री से हाथापाई शुरू हो गई । तभी कुछ मौजूद लोगों ने महिला के ऊपर भी हाथ छोड़ दिया। यह देखते ही देखते अचानक माहौल गर्म हो गया और मामला कोतवाली तक पहुंच गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को चार नामजद और अज्ञात पर छेड़खानी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं पार्टी के द्वारा पार्टी के दीनदयाल यादव व अजय कुमार सैंथवार पार्टी से निष्कासित कर तीन दिवसीय जांच बैठा कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं । इस कार्रवाई के बाद से पार्टी में हलचल मच गई हैं ।
इस मामले में यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और देवरिया, कुशीनगर प्रभारी कौशल किशोर त्रिपाठी ने दीनदयाल यादव व अजय कुमार सैंथवार पार्टी से निष्कासित करते हुए तीन दिवसीय जांच बैठा कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।