देखते ही देखते तालिबान का अफगान पर कब्जा
तेवर देख चौंक गए जो बाइडेन और उनकी टीम
इंटरनेशनल डेस्क
वाशिंगटन। तालिबानी आतंकवादियों ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर जा चुके हैं। रविवार को तालिबान ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया। उनके आतंक को देखकर अमेरिका भी चौंक गया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य शीर्ष अमेरिकी अधिकारी रविवार को तालिबान के अफगानिस्तान के लगभग पूर्ण अधिग्रहण की गति से स्तब्ध थे। यही कराण है कि अमेरिकी सेना की नियोजित वापसी को मिशन मोड पर लिया गया। उनके तत्काल और सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की जा रही है। एंटनी ब्लिंकन ने सीएनएन को अफगान सेना का जिक्र करते हुए बताया, “हमने देखा है कि वह बल देश की रक्षा करने में असमर्थ रहा है। यह हमारी अपेक्षा से अधिक तेज़ी से हुआ है।“ व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, बाइडेन रविवार को कैंप डेविड में थे। अफगानिस्तान पर नियमित ब्रीफिंग प्राप्त कर रहे थे और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात कर रहे थे। उनके प्रशासन ने सैन्य, राजनयिक और खुफिया विशेषज्ञों के साथ एक बैठक में अकेले राष्ट्रपति की एक तस्वीर जारी की।
यह भी पढ़ें : हाईटेंशन तार की चपेट में नाव आने से 38 यात्री झुलसे, चार लापता
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310