दिल्ली से अवैध शराब ला रहे सात लोग गिरफ्तार

131.49 लीटर शराब बरामद, तीन वाहन जब्त

गाजियाबाद(हि.स.)। आबकारी विभाग के अभियान में गुरुवार को दिल्ली से शराब ला रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से 131.49 लीटर शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार लोगों में दो सगे भाई भी शामिल हैं।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्कर, परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के व जनपद की विभिन्न टीमों ने दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, डीएलएफ मॉल के पास एवं लोनी बागपत मार्ग पर बीती देर रात्रि तक चेकिंग की गई। जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर सीमा चौकी के पास चेकिंग के दौरान 4 बोतल मैक्डोवेल- 1 व्हिस्की के साथ अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य थी।

इसी तरह थाना लोनी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान हीरो स्प्लेंडर प्लस वाहन स पर परिवहन करते हुए 14 बोतल बियर गॉडफादर के साथ दो आबिद एवं जावेद इस्लाम को थाना लोनी अंतर्गत राम पार्क में चेकिंग के दौरान बजाज मोटर साइकिल से परिवहन करते हुए 8 बोतल गॉडफादर बियर एवं दो हाफ रॉयल ग्रीन के साथ गुलजार करीम को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि डीएलएफ चौकी के पास चेकिंग के दौरान एक्टिवा स्कूटी पर परिवहन करते हुए 12 बोतल किंगफिशर बियर के साथ दो अभियुक्त रईस मलिक व युसूफ मलिक को गिरफ्तार किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक रामकुमार को साईकिल पर परिवहन करते हुए 48 पौवे अरिस्टोक्रेट व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

फरमान अली

error: Content is protected !!