दिल्ली-कटरा वंदे भारत सहित 20 जोड़ी रेलगाड़ियां 15 अक्टूबर से फिर होंगी शुरू
नई दिल्ली (हि.स.)। रेलवे ने देशवासियों को नवरात्रि को तोहफा देते हुए नई दिल्ली-कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत सहित 20 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों को 15 अक्टूबर से चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने इन रेलगाड़ियों की सूची एक सप्ताह पहले ही जारी की थी लेकिन उस समय इनके चलने की तारीख घोषित नहीं की गई थी।
रेल मंत्रालय ने 7 अक्टूबर को शताब्दी, राजधानी, दुरंतो और नई दिल्ली- कटरा वंदे भारत सहित एसी शयनयान वाली 26 जोड़ी ट्रेनों और एसी चेयर कार वाली 13 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दी थी। रेलवे ने इन ट्रेनों को विशेष सेवा के तौर पर पेश किया है। उत्तर रेलवे ने सोमवार को 20 जोड़ी रेलगाड़ियों की सूची जारी करते हुए कहा कि दो-दो जोड़ी शताब्दी और राजधानी, एक जोड़ी दुरंतो सहित अन्य स्पेशल रेलगाड़ियां 15, 16, 17, 18, 20, 21, 22 और 23 अक्टूबर से चलना शुरू करेंगी।
रेलवे के अनुसार, निजामुद्दीन-पुणे एसी दुरंतो 15 अक्टूबर से चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी, नई दिल्ली-कालका शताब्दी, निजामुद्दीन-पुणे एसी स्पेशल, बांद्रा टर्मिनल-निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस स्पेशल, लखनऊ-लोकमान्य तिलक एसी स्पेशल, अमृतसर-नागपुर एसी स्पेशल, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी, छपरा-दुर्ग स्पेशल, वडोदरा-वाराणसी सुपरफास्ट, उधना-दानापुर स्पेशल, वलसाड-हरिद्वार, बांद्रा-लखनऊ स्पेशल, अम्बेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल, भुवनेश्वर-आनंद विहार दुरंतो और भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो स्पेशल शामिल हैं।