दिल्ली एनसीआर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद। शहर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह की तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटी तथा नशीली गोलियां व दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।
एसपी सिटी अभिषक वर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने जिन तीन बदमाशों को गिरफतार किया है उनमें दादरी निवासी रूस्तम, बली अहमद, रिजवान हैं। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये अंतराज्जीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य है और दिल्ली व एनसीआर समेत अन्य प्रदेशाें से वाहन चुराते हैं और उन्हें सस्ते दामों में बेचते हैं। ये लोग नशे का सामान भी बेचने का कार्य करते हैं। इसके अलावा पुलिस को लूट की झूटी सूचना देने पर दो युवकों को गिरफतार किया है। दर असल उनके ट्रैक्टर की लोन की किस्त टूट गई थी जिस कारण बैंक वालों ने ट्रैक्टर को सीज कर लिया था लेकिन इन लोगों ने पुलिस में ट्रैक्टर लूट की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो सूचना फर्जी निकली जिसके बाद दोनों को गिरफतार कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों के नाम अजय और विजय हैं।