दिलीप कुमार ने पत्नी सायरा बानो संग शेयर की खास तस्वीर, कही ये बात
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने बुधवार को अपनी पत्नी अभिनेत्री सायरा बानो के साथ एक शानदार अनदेखी तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपना फेवरेट कलर भी बताया है। दिलीप कुमार ने कहा कि हम सभी पर ईश्वर की दया हो। तस्वीर में 97 वर्षीय अभिनेता पिंक कलर का शर्ट पहने हैं। वहीं सायरा बानो भी पिंक कलर का कुर्ता पहनी है और साथ ही उसी कलर का दुपट्टे लिया है। दिलीप कुमार ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर लिखा-‘पिंक, पसंदीदा शर्ट। हम सभी पर ईश्वर की दया हो।’
तस्वीर में दोनों गार्डन में नजर आ रहे हैं और सायरा बानो दिलीप कुमार का हाथ पकड़ी हुई हैं। दिलीप कुमार ने अपने पोस्ट से प्रशंसकों को खुश कर दिया है। एक यूजर ने लिखा-‘धन्य रहें। पिंक में सुंदर दिख रहें।’ एक अन्य यूजर ने लिखा-‘हमेशा अच्छे स्वास्थ्य और खुशी दोनों की कामना करते हैं। दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी आज भी बॉलीवुड में मिसाल है। अल्जाइमर से पीड़ित 97 वर्षीय दिलीप कुमार का सायरा बानो पूरा ख्याल रखती हैं। कहीं जाना होता है तो दोनों साथ ही जाते हैं। दोनों की शादी 1966 में हुई थी जब दिलीप कुमार 44 साल के थे और सायरा बानो 22 साल की थीं। सायरा बानो 12 साल की उम्र से ही दिलीप कुमार को दीवानों की तरह चाहती थीं।दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान है। दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी करियर में सिर्फ 54 फिल्में की हैं। इसके बावजूद दिलीप कुमार बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार में गिने जाते हैं। दिलीप कुमार को बॉलीवुड का ‘ट्रेजडी किंग’ के नाम से जाना जाता है। दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध जोड़ियों में से एक है।