दिनदहाड़े सर्राफ दुकान में लाखों की लूट
अलीगढ़। बन्नादेवी के सरसौल में सुंदर ज्वैलर्स के यहां मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने शुक्रवार को तमंचा दिखाकर करीब 35 लाख रुपये का सोना और 40 हजार रुपये का कैश लूट ले गए। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना की जानकारी पर आईजी पीयूष मोडिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है।
सरसौल चौराहे के खैर बाईपास रोड पर सुंदर ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया कि शुकवार की दोपहर करीब तीन बजे मोटर साइकिल पर सवार तीन सशस्त्र बदमाश आए और ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर करीब 35 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 40 हजार रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गये। फिल्मी स्टाइल से लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी आईजी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की।
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि घटनास्थल से बरामद सीसीटीवी कैमरे को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में कई टीमें गठित करके लुटेरों की तलाश करवायी जा रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ कर घटना का खुलासा किया जाएगा।