दाह संस्कार मणिकर्णिका घाट पर रुका, डोम राजा परिवार नाराज

वाराणसी : महाश्मशान मणिकार्णिका घाट पर शवों का दाह संस्कार रुक गया है। डोम राजा परिवार की तरफ से सोमवार की सुबह 11 बजे से दाह संस्कार रुकने से खलबली मची है।

डोम राजा परिवार के चौधरी ने बताया कि एक मनबढ़ ने लकड़ी गिराकर रास्ता रोक रखा है। आए दिन इस तरीके से अवैध कब्जा किया जा रहा है। इससे दाह संस्कार प्रभावित हो रहा है। इसी के विरोध में डोम राजा परिवार की ओर से शवदाह रोक दिया गया है। कुछ लोगों की ओर से अवैध कब्जा कर लकड़ी रखकर रास्ता ब्लॉक करने से डोम राजा परिवार नाराज है।

डोम राजा परिवार को मनाने के लिए स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं। चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। बहादुर चौधरी ने बताया कि जब तक जिलाधिकारी मौके पर नहीं आ जाते और समस्या का समाधान नहीं होता वह दाह संस्कार नहीं कराएंगे।

error: Content is protected !!