दस लाख एमएसएमई इकाई स्थापित करने का लक्ष्य: राकेश सचान

-एमएसएमई मंत्री ने सौ दिन की गिनाईं उपलब्धियां

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सौ दिन पूरे होने के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने शुक्रवार को अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि 30 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेगा लोन मेला का शुभारंभ किया था। उसके माध्यम से प्रदेश के एक लाख 90 हजार लाभार्थियों को 16 हजार करोड़ का ऋण वितरित किया गया है।

राकेश सचान ने लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एक जनपद एक उत्पाद सामान्य सुविधा केंद्र (सीएफसी) योजना के तहत विभिन्न जिलों में स्वीकृत किए गए 28 सामान्य सुविधा केंद्रों में से पांच सामान्य सुविधा केंद्रों आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, अंबेडकर नगर एवं आगरा का लोकार्पण किया गया है।

प्रदेश के उद्यमियों को पूंजी निवेश एवं रोजगार सृजन के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए नए कलेवर में एमएसएमई नीति-2022 शीघ्र ही लागू की जाएगी। इसके तहत उद्यमियों को प्रदान किए जाने वाले लाभ को समय एवं सुगमता से उपलब्ध कराने के दृष्टिगत समस्त लोगों को जीएसटी से डी-लिंक किया जाएगा। वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक प्रदेश की कुल एक लाख 20 हजार 217 इकाइयां केंद्र सरकार के उद्योग रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पोर्टल पर पंजीकृत हो चुकी हैं।

केंद्र सरकार की क्लस्टर विकास योजना के तहत 50 करोड़ की लागत से आगरा, कानपुर नगर और गोरखपुर में फ्लैट्टेड फैक्टरी कॉम्प्लेक्स स्थापित करने के लिए परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें आगरा एवं कानपुर नगर की परियोजनाएं शिलान्यास के लिए तैयार हैं। इसी प्रकार 100 दिनों में औद्योगिक आस्थान कोच (जालौन), सालारपुर (बदायूं) में अवस्थापना सुविधाओं के उच्चीकरण का प्रस्ताव केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है। प्रयागराज में ऊनी धागा प्रसाधन केंद्र की स्थापना का कार्य चल रहा है। भवन का लगभग 35 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है।

राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश में नई टेक्सटाइल्स को बनाने का काम किया जा रहा है। लखनऊ के मलिहाबाद में 1000 एकड़ में टेक्सटाइल पार्क को बनाने का काम किया जाएगा। 3000 करोड़ के इनवेस्ट से यमुना एक्सप्रेवे पर टेक्सटाइल पार्क बनाने का काम किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में नई टेक्सटाइल नीति के माध्यम से काम किया जाएगा। 100 दिन में प्रतिदिन एक इकाई चलाने का काम किया जा रहा है। ओडीओपी के माध्यम से जिलों के उत्पादों को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। 20 सुविधा केंद्रों पर काम चल रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा सात देशों के राष्ट्राध्यक्षों को ओडीओपी उत्पादों द्वारा सम्मानित करने का काम किया गया। सचान ने कहा कि खादी का नई तकनीक एवं नई कला से उत्पादन किया जा रहा है।

माटीकला का भी आने दिनों में मेला लगाया जाएगा। सिडबी द्वारा 1000 करोड़ से पार्क और फैक्टरी बनाने का काम किया जाएगा। वाराणसी में बुनकरों को सस्ती दरों पर रेशम दिलाने का काम किया जा रहा है। कर्नाटक सिल्क बोर्ड से सीधे बुनकरों को उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा जिसमें निःशुल्क विक्रय केंद्र खोला जाएगा। बिचौलियों से मुक्ति दिलाने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दिलीप शुक्ल

आवश्यकता है संवाददाताओं की तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!