थलापती विजय की आगामी फिल्म का टाइटल आया सामने, जानिए क्या है उनकी नई फिल्म का नाम

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता थलापति विजय की फिल्मों का उनके फैंस को हमेशा बेसब्री से इंतज़ार रहता है। फ़िलहाल उनके फैंस को विजय की आगामी फ़िल्म का नहीं बल्कि फिल्म के टाइटल का इंतज़ार था जिसे आज फिल्म के मेकर्स ने साफ़ कर दिया है। विजय की आनेवाली फिल्म का टाइटल पहले ”थलपति 67” बताया जा रहा था, लेकिन यह टेम्पररी टाइटल था। आखिरकार आज निर्माताओं ने इसके टाइटल का खुलासा कर दिया है। विजय की इस फिल्म का नाम ”लियो: ब्लडी स्वीट” है।

निर्माताओं ने आज एक शानदार टाइटल प्रोमो जारी किया जो दिखने में काफी ग्रैंड और बड़ा है। उनके फिल्म के इस प्रोमो वीडियो में लोगों को रोंगटे खड़े कर देने वाले बीजीएम और अकेले थलपति विजय के कुछ दिल को छू लेने वाले सीन्स से परिचित कराया है।

7 स्क्रीन स्टूडियो की ”थलपति 67” का निर्देशन लोकेश कनगराज करेंगे। इस फिल्म में थलपति विजय के साथ संजय दत्त और तृषा कृष्णन भी नज़र आएंगे। फिल्म के साथ संजय दत्त तमिल फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा विजय और तृषा कृष्णन की जोड़ी 14 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नज़र आएगी।

लोकेश चंद्रा

error: Content is protected !!