तेजी का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद लाल निशान में शेयर बाजार

नई दिल्ली (हि.स.)। लगातार तीन कारोबारी दिन मजबूती का नया इतिहास रचने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार सपाट कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि आज भी सेंसेक्स और निफ्टी ने आज एकबार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। लेकिन रिकॉर्ड बनाने के बाद मुनाफावसूली के दबाव में दोनों सूचकांकों में गिरावट आ गई।

आज शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 16.54 अंक की सांकेतिक कमजोरी दिखाते हुए 55,565.64 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 17.80 अंक लुढ़क कर 16,545.25 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की।

इसके पहले कल सोमवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने दिन भर के कारोबार में नया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया था। बीएसई का सेंसेक्स 145.29 अंक की मजबूती के साथ 55,582.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी 33.95 अंक की बढ़त के साथ 16,563.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री-ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार की शुरुआत भी मिलीजुली हुई थी। सेंसेक्स 181.16 अंक की मजबूती के साथ 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 55,763.74 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 28.80 अंक की कमजोरी के साथ 16,534.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज 9.15 बजे बाजार में कारोबार की शुरुआत होते ही लिवाली के जोर से सेंसेक्स ने 106.22 अंक की तेजी के साथ 55,688.50 अंक के स्तर पर और निफ्टी ने 28.35 अंक की तेजी के साथ 16,591.40 अंक के स्तर पर पहुंच कर आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना दिया। लेकिन इस रिकॉर्ड पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव तेज हो गया, जिसके कारण 45 मिनट के कारोबार के बाद सुबह 10 बजे सेंसेक्स 24.16 अंक की कमजोरी के साथ 55,558.42 अंक के स्तर पर और निफ्टी 6.70 अंक लुढ़क कर 16,556.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

error: Content is protected !!