तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए 27 अगस्त से नई स्कीम, लकी ड्रॉ के माध्यम से मिलेगा उपहार
-तेजस एक्सप्रेस में 27 अगस्त से 06 सितम्बर के बीच सफर करने वाले यात्रियों को लकी ड्रॉ के माध्यम से मिलेगा उपहार
-यात्रियों को लुभाने के लिए आईआरसीटीसी की नई स्कीम 27 अगस्त से होगी लागू
लखनऊ (हि.स.)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को लुभाने के लिए नई स्कीम 27 अगस्त से लागू करने जा रहा है। स्कीम के तहत 27 अगस्त से 06 सितम्बर के बीच तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को लकी ड्रॉ के माध्यम से उपहार दिया जाएगा।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक, लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए नई स्कीम 27 अगस्त से लागू की जाएगी। स्कीम के तहत 27 अगस्त से 06 सितम्बर के बीच तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को लकी ड्रॉ के माध्यम से उपहार दिया जाएगा। फिलहाल लकी ड्रॉ ऑफर के माध्यम अभी कुल 13 लोगों को चयनित कर उपहार दिए जाने की योजना है। इसमें चेयरकार में यात्रा करने वाले आठ और एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने वाले पांच यात्रियों को शामिल किया जाएगा।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 27 अगस्त से 06 सितम्बर के बीच तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नई स्कीम बनाई गई है। स्कीम के तहत प्रत्येक यात्रा के दौरान लकी ड्रॉ द्वारा चेयरकार में सफर कर रहे आठ यात्रियों और एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा कर रहे पांच यात्रियों का चयन किया जाएगा। चयनित यात्रियों को यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की टीम उपहार प्रदान करेगी। इसके पहले भी आईआरसीटीसी ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को 24 अगस्त तक पांच प्रतिशत कैशबैक का ऑफर दिया था।