तुलसीघाट पर गंगा में प्रयागराज का युवक डूबा,मौत
निर्जला एकादशी पर काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आया था
वाराणसी (हि.स.)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट पर बुधवार को गंगा में नहाते समय 18 वर्षीय एक युवक डूब गया। आसपास नहा रहे लोगों के शोर मचाने पर वहां पहुंचे मल्लाहों ने पुलिस को सूचना दी और युवक की तलाश में जुट गए। पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय मल्लाहों ने गोताखोरों के साथ मिलकर काफी प्रयास के बाद डूबे युवक का शव पानी से बाहर निकाला।
प्रयागराज जिले के सरायइनायत क्षेत्र निवासी नीलेश गुप्ता (18) निर्जला एकादशी पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आया हुआ था। पूर्वाह्न में गंगा स्नान के इरादे से नीलेश गंगा घाट पर पहुंचा। इसके बाद टहलते हुए घाटों के रास्ते तुलसीघाट पहुंचा। कुछ देर घाट पर बैठे रहने के बाद नीलेश ने गंगा की फोटो खींची। इसके बाद कपड़े उतार कर गंगा में स्नान करने पानी में उतर गया। घाट पर गहराई का अंदाजा न मिलने पर नीलेश कुछ दूर पानी में तभी पैर फिसला और वह तेज प्रवाह वाले पानी के भंवर में डूब गया। यह देख घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। काफी परिश्रम के बाद युवक का शव खोजने में गोताखोरों को मदद मिली। युवक के कपड़ों में मिले कागज और मोबाइल के जरिए उसकी शिनाख्त हुई तो पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी। आनन फानन में परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गए। अपराह्न बाद परिजन भी मोर्चरी पहुंच गए।
श्रीधर/सियाराम