तीस जनवरी मतदान दिवस के दिन विशेष आकस्मिक अवकाश
प्रयागराज (हि.स.)। प्रदेश में विधान परिषद् के तीन खण्ड स्नातक एवं दो खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन उप्र के 39 जनपदों में 30 जनवरी को होगा। उक्त दिन प्रदेश के सभी कर्मचारी जो विश्वविद्यालय स्नातक हैं, विशेष आकस्मिक अवकाश रहेगा।
सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं जिलाधिकारी, इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ने बताया है कि प्रदेश में यह अवकाश राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गयी है। स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले राज्य विधान परिषद् के निर्वाचन हेतु बोनाफाइड मतदाता हैं। उनको मताधिकार के प्रयोग के लिए मतदान दिवस 30 जनवरी को उप्र के समस्त विभागों पर लागू होंगे। उन्होंने बताया है कि 39 जनपदों में प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झॉसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहॉपुर, बदायॅूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अम्बेडकर नगर हैं।
विद्या कान्त