तीसरी लहर से निपटने को भाजपा ने किया स्वास्थ्य स्वयंसेवक सम्मेलन
गाजियाबाद (हि.स.)। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कोरोना योद्धाओं की टीम को तैयार करना किया जा रहा है। शुक्रवार को विजय नगर स्थित उत्सव भवन में भाजपा द्वारा स्वास्थ्य स्वयंसेवक सम्मेलन आयोजित किया गया।
भाजपा नेता संजीव चौधरी ने बताया कि अभी करोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका है। उससे निपटने के लिए हम कोरोना योद्धाओं पुरुष व महिला टीम को डॉक्टरों के साथ तैयार कर रहे हैं। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। केवल इसमें प्राथमिक उपचार में सावधानी बरतने की जरूरत है।
इस अवसर पर महानगर महामंत्री सुषीम गौतम, कार्यक्रम की महानगर प्रभारी डॉ रिचा भदौरिया, मण्डल महामंत्री गोपाल गौतम, मण्डल उपाध्यक्ष सुमित तोमर, नागेश शर्मा, सुरेश प्रधान, बबलू पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।