तीन नई आसवानी लगेगी, 793 करोड़ का होगा निवेश – नितिन अग्रवाल

लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने 100 दिवस की कार्य योजना बताते हुए कहा कि राज्य में सीतापुर, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर में तीन नई आसवानी लगेंगी जिसमें 793 करोड़ का निवेश होगा। इससे 36 सौ नये रोजगार भी मिलेंगे। आने वाले वक्त में 6070 करोड़ का राजस्व राज्य सरकार और केन्द्र को 25 करोड़ रुपये का राजस्व निकलेगा, कुल राजस्व का पचास प्रतिशत राज्य सरकार को मिलेगा।

लोकभवन में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में नितिन अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि विभाग के क्रियाकलापों में राजस्व के साथ औद्योगिक विकास का भी महत्वपूर्ण स्थान है। प्रदेश में विकास के क्रम में आबकारी विभाग द्वारा नये उद्योगों की स्थापना की जा रही है। आबकारी विभाग में पहले से चली आ रही जटिल व्यवस्थाओं एवं नियमों को सरल कर ईज आफ डूइंग बिजनेस के दर्शन को अपनाया गया है।

उन्होंने कहा कि धर्मनगरी अयोध्या के रामकोट और रायगंज वार्ड नगर पालिका क्षेत्र मथुरा के वृन्दावन क्षेत्र, जनपद वाराणसी में गंगा नदी से एक किलोमीटर की दूरी तक, प्रयागराज में संगम क्षेत्र में, चित्रकूट धाम, बाराबंकी के देवाशरीफ और सहारनपुर के देवबन्द म्यूनिसिपलिटी में पूर्व से ही मद्यनिषेध घोषित हैं। सरकार की मंशा के अनुसार अधिसूचना दिनांक 31 मई के बाद से मथुरा के 22 वार्डो में भी मद्यनिषेध घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मद्यनिषेध विभाग की ओर से नशे के दुष्परिणामों के प्रचार-प्रसार के लिए छह माह की कार्ययोजना के तहत 240 डाक्यूमेंट्री या चलचित्र प्रदर्शन, 630 शिक्षात्मक एवं खेलकूद प्रतियोगिता, 2520 पुरस्कार वितरण, 630 वाल पेंटिंग्स, 14 होर्डिंग्स की स्थापना, 126 रैलियां, 840 गोष्ठियां, 168 प्रदर्शनियां, 126 सांस्कृतिक कार्यक्रम, 14 प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा 1512 व्यसनियों को उपचार के लिए प्रेरित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया।

शरद

error: Content is protected !!