तीन दिन पहले पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ बदमाश दोबारा गिरफ्तार
हापुड (हि. स.)। तीन पहले पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए बदमाश को शुक्रवार को पुलिस ने दोबारा बंदी बना लिया। इसके बाद जनपद के पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि तीन दिन पहले पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए बदमाश आसिफ को शुक्रवार को सिम्भावली पुलिस ने दोबारा बंदी बना लिया। उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले सिम्भावली पुलिस ने ग्राम नयाबांस के जंगल में स्थित एक खंडहर से अवैध हथियार बना रहे दो बदमाशों को बंदी बनाया था। पुलिस की इस सफलता की जानकारी पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी थी। पत्रकार वार्ता के बाद पुलिसकर्मी दोनों बदमाशों की मेडिकल जांच कराने के लिए उन्हें सरकारी अस्पताल ले गए। मेडिकल जांच की प्रक्रिया से पूर्व ही आसिफ नामक बदमाश पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अचानक फरार हो गया। इस घटना के लिए बदमाशों को अस्पताल लेकर गए पुलिस कर्मियों की लापरवाही माना गया। तभी से पुलिस आसिफ की तलाश कर रही थी।