तीन दिनों तक बाधित रहेगी बिजली
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर )
विद्युत वितरण उपखण्ड उतरौला अन्तर्गत अन्डर ग्राउन्ड केबल क्षतिग्रस्त होने कारण विद्युत उपकेंद्र उतरौला तहसील के टाउन एक एवं टाउन दो, उतरौला आईपीडीएस एक व दो, विद्युत उपकेंद्र उतरौला ग्रामीण के महुआ, चमरूपुर, श्रीदत्तगंज, मिश्रौलिया और गैड़ास बुजुर्ग उपकेंद्र के महुआ, हुसैनाबाद, गजपुर ग्रिन्ट, आजाद नगर व गैड़ास ब्लाक फीडर की तीन दिनों तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।
एसडीओ अरविंद गौतम ने बताया कि आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत अवर अभियंता विजय रंजन यादव, जेई आकाश रावत, जेई पवन कुमार, जेई रविंद्र कुमार की निगरानी में जर्जर, क्षतिग्रस्त तार व केबल बदलने एवं नया ओवर हेड तार डालने का कार्य कराये जाने हेतु 25, 26 व 27 दिसंबर को निर्धारित है। कार्य हेतु प्रातः 8 से सायं 6 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। जिस कारण उतरौला टाउन एवं आईपीडीएस की विद्युत सप्लाई आशिक एवं विद्युत उपकेंद्र उतरौला ग्रामीण बुजुर्ग के सभी फीडरो की विद्युत सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से कार्य होने तक संयम बनाए रखने और समय से विद्युत संबंधी कार्य निपटाने का अपील किया है।