तीन कोरोना मरीज मिलने के बाद पूरा मोहल्ला सील करने की मांग
प्रेम नारायण मिश्र
धानेपुर, गोण्डा। मुजेहना विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धानेपुर के ठठेरी मोहल्ला में तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर तीन घरां को बीती रात सील कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा विवेक मिश्रा ने बताया कि विगत 15 अगस्त को कस्बे के 19 लोगों की कोरोना जाच की सैम्पलिंग कराई गई थी, जिसमें कस्बे के ठठेरी मोहल्ले के एक ही परिवार के तीन लोग पाजिटिव पाये गए थे। विभाग की तरफ सभी तीन लोगों के घरो को सील कर दिया गया है। मोहल्ले के केवल तीन लोगों के ही घरां को सील करने से नाराज मोहल्ले के धर्मेन्द्र सोनी, महेश सोनी, अखिलेश सोनी, रवि कसौधन, सुनील सोनी, संदीप कुमार व पवन कुमार ने कस्बे में स्थित ठठेरी मोहल्ले को पूरी तरह से सील किये जाने की माँग को लेकर प्रदर्शन करते हुए मांग किया कि पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज कराकर सील किया जाये क्योंकि संक्रमित घरां के लोग घूम रहे हैं।