तीन अनारक्षित रेलगाड़ियां एकतरफ़ा यात्रा के लिए चलाई जाएंगी

– यात्रियों की सुविधा के लिए अमृतसर व जम्मूतवी से बानमंखी जंक्शन के लिए चलेंगी तीनों ट्रेनें

– रेलगाड़ी 04692, 04694, 04696 मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर शाम को 16:20 पर पहुंचेगी

मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु तीन अनारक्षित रेलगाड़ियां एकतरफ़ा यात्रा हेतु चलाने का निर्णय लिया गया है। इन गाड़ियों के संचालन का लाभ मुरादाबाद रेल मण्डल के यात्री भी उठा सकेंगे।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04692 अमृतसर-बानमंखी जंक्शन 14 जुलाई को अमृतसर स्टेशन से बानमंखी जंक्शन के लिए चलायी जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 04692 अमृतसर-बानमंखी अमृतसर से सुबह 6:35 पर चलेगी और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर शाम को 16:20 पर पहुंचेगी और आठ मिनट रूकने के बाद 16:28 पर रवाना हो जाएगी। अगले दिन यह ट्रेन बानमंखी जंक्शन पर शाम को 17:30 पर पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेल गाड़ी संख्या 04694 अमृतसर-बानमंखी जंक्शन 16 जुलाई को अमृतसर से सुबह 6:35 पर चलेगी और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर 16:20 पर पहुंचेगी और आठ मिनट रूकने के बाद 16:28 पर रवाना हो जाएगी। अगले दिन यह ट्रेन बानमंखी जंक्शन पर शाम को 17:30 पर पहुंचेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04696 जम्मूतवी-बानमंखी 15 जुलाई को जम्मूतवी स्टेशन से बानमंखी जंक्शन के लिए 4:25 पर चलेगी और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर शाम को 16:20 पर पहुंचेगी और आठ मिनट रूकने के बाद 16 बजकर 28 मिनट पर रवाना हो जाएगी। अगले दिन यह ट्रेन बानमंखी जंक्शन पर शाम को 17:30 पर पहुंचेगी।

निमित

error: Content is protected !!