तालाब में तैरता मिला युवक का शव

गोंडा । कटरा थाना क्षेत्र में एक युवक की आंख फोड़ कर हत्या करने के बाद उसके शव को तालाब में लाकर फेक दिया गया। शव शनिवार की सुबह तालाब से बरामद हुई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

कटरा थाना क्षेत्र के नकहा लोनियन पुरवा गांव निवासी राजेश चौहान (42) पुत्र राम प्रसाद चौहान की लाश घर से एक किलोमीटर दूर ग्राम सुकई पुरवा में छपरतल्ला तालाब में मिली है। मृतक के बड़े भाई राम उग्गर ने बताया कि मृतक राजेश चौहान शुक्रवार की सुबह मछली का शिकार करने गया था। इसके बाद वापस घर नहीं लौट कर आया। देर शाम तक जब वह नहीं मिला तो मृतक के पुत्र अजय कुमार ने थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि खोजबीन करने तालाब के किनारे गए तो वहां पर उसकी साइकिल, कपड़ा और 15 सौ रुपये मिले। तालाब में भी गांव के कुछ लोग और उसके भाई ने खोजबीन की थी परंतु पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह उसकी लाश पानी में मिली।
मृतक के बड़े भाई राम उग्गर ने बताया कि उसकी एक आंख फोड़ दी गई। गले पर चोट के निशाने मिले हैं। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!