तांत्रिक का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

संवाददाता

बहराइच। मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध तांत्रिक को कानपुर बुलाकर उसका अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती की मांग करने वाले शातिर अन्तर राज्यीय अपहरण कर्ता को मोतीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की एक बाइक व चाकू बरामद हुआ है। बिहार राज्य के मूल निवासी इस अपहरण कर्ता ने मोतीपुर के करमोहना में लम्बे समय से पनाह ले रखी थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि बताया कि मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक जय नारायण शुक्ला ने एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ मिहींपुरवा कमलेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एसएचओ ने दरोगा अशोक कुमार, सिपाही ह््रदेश कुमार, जान मोहम्मद, रनवीर सिंह के साथ करीब दो सप्ताह पूर्व कानपुर देहात इलाके से मध्यप्रदेश के एक सुप्रसिद्ध तांत्रिक के अपहरण कर्ता को करमोहना गांव से चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसकी शिनाख्त बिहार प्रांत के बक्सर जिले के मुरार थाने के छोटकाडीह निवासी ज्योति प्रकाश सिंह के रूप में हुई। उसने बताया कि वह काफी लम्बे समय से इसी थाने के करमोहना गांव में पनाह लिए है। उसने 15 दिन पूर्व कानपुर देहात इलाके में मध्यप्रदेश के खंडवा के सुप्रसिद्ध तांत्रिक सुशील तिवारी को बुलाकर उसका अपहरण कर उसके परिवार से एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। कानपुर देहात जिले के अकबरपुर थाने की पुलिस को इसकी सरगर्मी से तलाश थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। कानपुर देहात पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है।

error: Content is protected !!