तब्लीगी जमात पर दर्ज मुकदमे वापस ले सरकार

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने सीएम को भेजा ज्ञापन

विकास सोनी

गोण्डा। तब्लीगी जमात पर प्रदेश के कई जनपदों में दर्ज मुकदमों को वापस लेने के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष मो. जावेद अन्सारी ने योगी आदित्य नाथ को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी ड़ा. नितिन बंसल को दिया। मांग पत्र में बाम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद खण्डपीठ द्वारा दिये गये फैसले का जिक्र करते हुए कहा गया है कि न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार पर सख्त टिप्पणी करते हुए तब्लीगी जमात के लोगो के खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज कर दिया है। अंसारी ने उप्र सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तरह मीडिया के दुष्प्रचार से प्रेरित होकर झूठी और निराधार एफआईआर तब्लीगी जमात के लोगां के खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर मुकदमा दर्ज कराया है, उसे खत्म किया जाना चाहिए। भारतीय संविधान के अनुसार, सभी धर्मो के लोगो को अपने धर्म का प्रचार प्रसार करना व धार्मिक अनुष्ठान में आना जाना उनका मौलिक अधिकार है। तब्लीगी जमात के हर व्यक्ति ने केन्द्र व प्रदेश द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन किया है और पूर्व एंव वर्तमान समय की परिस्थितियों में यह साबित हो गया है कि कोविड-19 का संक्रमण को फैलाने का कारण तब्लीगी जमात हरगिज़ नहीं हैं।

error: Content is protected !!