डीजीसीए ने एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को एक महीने के लिए निलंबित किया

नई दिल्ली (हि.स.)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख राजीव गुप्ता को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है। विमान नियामक ने यह निर्णय कुछ खामियों के कारण लिया है।

डीजीसीए ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि डीजीसीए की टीम ने 25 और 26 जुलाई को आंतरिक लेखा परीक्षा, दुर्घटना निवारण कार्य और आवश्यक तकनीकी कर्मचारियों की उपलब्धता को लेकर एयर इंडिया की समीक्षा की थी। डीजीसीए ने इस समीक्षा के दौरान दुर्घटना निवारण कार्य और अपेक्षित तकनीकी जनशक्ति की उपलब्धता में कमियां पाईं। इसके बाद उड़ान सुरक्षा प्रमुख राजीव गुप्ता को एक महीने के लिए निलंबित करने का फैसला लिया गया है।

इसके बाद विमान नियामक ने एयर इंडिया के मुख्य उड़ान सुरक्षा प्रमुख को निलंबित किया है। डीजीसीए ने पिछले महीने भी एयर इंडिया के प्रशिक्षण केंद्रों के एटीओ अनुमोदन को 10 दिनों के लिए निलंबित कर दिया था।

प्रजेश/सुनीत

error: Content is protected !!