डीजीपी को अवमानना नोटिस जारी
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एच.सी अवस्थी को अवमानना नोटिस जारी की है। कोर्ट ने 5 अक्तूबर तक आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट या जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति के.जे ठाकर ने मृगेन्द्र प्रताप सिंह व चार अन्य की अवमानना याचिका पर दिया है। याची अधिवक्ता राधे कृष्ण पाण्डेय का कहना है कि याचीगण पुलिस विभाग में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर चयनित हुआ। कोर्ट ने डीजीपी को इनकी नियुक्ति पर दो माह में निर्णय लेने का निर्देश दिया था। आदेश की प्रति 21 दिसम्बर 19 को प्रत्यावेदन के साथ भेजा गया है। आदेश की अवहेलना करने पर यह अवमानना याचिका दाखिल की गयी है।