डीएम ने जमीन पर बैठ सुनी फरियाद
नोएडा। ग्रेटर नोएडा का एक परिवार जमीन हड़पे जाने को लेकर कई दिनों से ग्रेटर नोएडा कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठा हुआ था। सोमवार को डीएम और सीडीओ ने उसकी समस्या को सुना। ग्रेटर नोएडा कलेक्ट्रेट में गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी सुहास एलवाई और सीडीओ अनिल कुमार ने आज दोपहर जमीन पर बैठकर एक पीड़ित परिवार की फ़रियाद सुनी। परिवार कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे थे। पीड़ित परिवार का कहना है कि उसके जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिस कारण चार साल से वह परेशान है। पीड़ित परिवार से मिलने जिला अधिकारी सुहास एलवाई और सीडीओ अनिल कुमार पहुंचे थे।
पीड़ित परिवार बैठ कर रो रहा था तभी दोनों अधिकारी उनके साथ जमीन पर बैठ गए और उनकी फरियाद सुनी। पीड़ित प्रकाश ने बताया कि उसने ग्रेटर नोएडा के मुबारिकपुर गांव थाना क्षेत्र सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर में साल 2018 में वीरपाल नाम के एक व्यक्ति से 50 गज का प्लॉट खरीदा था जिस पर सुनीता नाम की महिला ने जबरन कब्जा कर लिया है। मैं इसकी शिकायत लेकर थाने भी गया था। वहां पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि हमने फरियादी की बात सुनी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।