डीएम का प्रयास रहा सफल, बस्ती में खुलेगा ‘खेलो इंडिया’ केंद्र

संवाददाता

बस्ती। आखिरकार जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन का प्रयास सफल रहा। शासन ने जिले में ‘खेलो इंडिया’ का केंद्र स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए जल्द ही प्रशिक्षकों का चयन कर लिया जाएगा। जिला क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि यह केन्द्र स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया के अंतर्गत खेल निदेशालय द्वारा संचालित होगा। यहां हर वर्ग का प्रशिक्षण देकर खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। इस तरह खेल का माहौल बनेगा और टीमों को अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे। इनको प्रशिक्षण से लेकर प्रेरित करने का कार्य पूर्व में चैंपियन रह खिलाड़ी करेंगे। प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं और घर पर हैं, ऐसे खिलाड़ी 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ओलंपिक खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए यह केंद्र काफी मददगार बनेगा। उल्लेखनीय है, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन गत वर्ष जिले में अपनी तैनाती के बाद से ही इस परियोजना को लाने के लिए प्रयासरत थे।

error: Content is protected !!