डासना जेल में बन्दी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गाजियाबाद (हि.स.)। डासना जिला जेल में शनिवार को एक बन्दी ने जेल के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर जेल प्रशासन के अधिकारी बैरक में पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डासना जिला जेल के अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हापुड़ के नूरपुर के रहने वाले विपिन पुत्र सुखपाल ( 52 वर्ष ) एक फरवरी 2017 को अपनी पोती और भाभी की हत्या के मामले में जेल में बंद था। वह अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला करने का आरोपित था। करीब 04 साल से डासना की जेल में बंद मृतक विपिन अवसादग्रस्त था। 19 अगस्त को बंदी विपिन कोर्ट में पेशी के लिए गया था और वहां से आने के बाद अवसाद में दिख रहा था। उन्होंने बताया कि जो तारीख पर से बंदी आते हैं, उन्हें एकांतवास रूम में रखा जाता है। एकांतवास रूम के टॉयलेट में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सूचना के आधार पर डॉक्टर की टीम और जेल प्रशासन की टीम वहां पहुंची तो उसके शव को हॉस्पिटल इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और आत्महत्या के कारणों में जुट गई । मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।