डाक विभाग के विशेष लिफाफे से सात समुंदर पार पहुंचेगा बहन का प्यार
– 10 रुपये के लिफाफे में नहीं भीगेगीं राखियां, बनाया गया विशेष बॉक्स
कानपुर (हि.स.)। भाई—बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन नजदीक आ रहा है और दूर-दराज में रहने वाले भाइयों को राखी भेजने के लिए बहनें उत्साहित हैं। लेकिन देखा जा रहा है कि बारिश के समय साधारण लिफाफे में भेजी जाने वाली राखियां सही से पहुंच नहीं पाती। इसको देखते हुए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा बहनों को मात्र 10 रुपये में उपलब्ध करा रहा है। इस लिफाफे से देश ही नहीं सात समुंदर पार भी बहनों का प्यार सुरक्षित पहुंच जाएगा। यही नहीं बहनों की सहूलियतों को देखते हुए अलग काउंटर भी बनाया गया है।
देश में रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा, जिसको मद्देनजर रखते हुए डाक विभाग ने इस साल सुरक्षित तरीके से राखी पहुंचाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। कानपुर के प्रधान डाकघर में राखी भेजने के लिए विशेष लिफाफे की बिक्री भी शुरू कर दी है। यह लिफाफे कानपुर के सभी डाकघरों में बहनों को उपलब्ध हैं। राखियों को सही और सुरक्षित भेजने के लिए डाकघर में विशेष बॉक्स भी बनाये गए हैं।
देश और विदेश तक इस बार कानपुर के प्रधान डाकघर यानी बड़े चौराहा स्थित डाकघर से सुरक्षित उन बहनों के भाइयों के लिए भेजी जाएगी, जिनके भाई उन बहनों से रक्षाबंधन के दिन भी दूर रहेंगे। कानपुर के प्रधान डाकघर ने इस बार राखी के लिए एक प्लास्टिक कोटेड लिफाफे भी बनवाये है। जिसमें राखी भेजने पर वो भीगने से बची रहेंगी। यह लिफाफे वाटरप्रूफ हैं जिसकी कीमत मात्र 10 रुपये है।
कानपुर के प्रधान डाकघर में विशेष तौर पर देश और विदेश में राखियों को भेजने के लिए अलग—अलग बॉक्स भी बनावकर रखे गए हैं। इस बॉक्स में कानपुर या उसके आसपास जिलों से आकर वो बहनें व उनके परिवार वाले यहां से राखी अपने भाईयों को भेज रही हैं जो उनसे रक्षाबंधन के दिन भी किसी कारण वश दूर रहेंगे। डाकघर पहुंची आकांक्षा त्रिवेदी ने बताया कि रक्षाबंधन में अभी 06 दिन का समय बचा है। अभी वो राखी भेजेंगी तो रक्षाबंधन तक उनके भाइयों तक उनका ये प्यार पहुंच जाएगा।
चीफ पोस्टमास्टर का कहना
प्रधान डाकघर के डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर प्रथम रामबिलास राम ने बताया कि इस बार राखियों के लिए विशेष तौर पर एक प्लास्टिक कोटेट लिफाफे को बनवाया गया है। जो पानी मे भीगने पर भी नहीं फटेंगे और न ही उनके अंदर पानी जाएगा, जिससे उसमे रखी राखियां पानी से बच जाएंगी। अमूमन लिफाफे पानी की वजह व फूलने की वजह से फट जाते थे पर अब ये लिफाफे नहीं फटेंगे। राखियों को भेजने के लिए इस बार देश में अलग—अलग जिलों में राखी भेजने के लिए स्पेशल बॉक्स लगवाए गए हैं, जिससे राखी जल्दी और सुरक्षित उन तक पहुंच जाए जिसे भेजी गई है।