गाजियाबाद पुलिस के नोटिस के खिलाफ हाई कोर्ट गए हैं मनीष माहेश्वरी
बेंगलुरु (हि.स.)। कर्नाटक हाई कोर्ट ने आज ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी की याचिका पर अपना फैसला फिलहाल 22 जुलाई तक के लिए टाल दिया है। माहेश्वरी ने उत्तर प्रदेश की पुलिस कार्रवाई को हाई कोर्ट में चुनौती दी है।
दरअसल, एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को लोनी थाने में आकर बयान दर्ज करवाने का नोटिस भेजा गया था लेकिन मनीष माहेश्वरी ने थाने में आने से इनकार कर दिया था।
पुलिस की इस कार्यवाही को मनीष ने कर्नाटक हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। सुनवाई के दौरान कर्नाटक हाई कोर्ट ने मनीष को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जांच में शामिल होने की छूट दे दी थी। इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। कर्नाटक हाई कोर्ट को इस मामले में आज अपना फैसला सुनाना था लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला दो दिन के लिए टॉल दिया है। बताया गया है कि कोर्ट अब 22 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगा।