ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक की मौत
सुल्तानपुर, 8 अक्टूबर (हि.स.)। कोतवाली नगर के भूआपुर स्थित रेलवे लाइन के ट्रैक पर गुरुवार सुबह दो युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भुवापुर अमहट निवासी मो.शहरयार खान (22) सुत मो. रईस खान, एवं मो. ज़ीशान खान(21) सुत इमामुद्दीन खान गुरुवार को सुबह शौच क्रिया के लिए निकले थे। रेलवे पटरी पर चलते समय ट्रेन आ गयी। जब तक कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों युवक की कटकर मौत हो गयी।
इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना पर अमहट चौकी प्रभारी प्रभाकांत तिवारी, बंधुआ कला चौकी इंचार्ज सीताराम यादव समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गए। युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।