Saturday, July 12, 2025
Homeराज्यट्रेनों को चलाने की तैयारी, गोरखपुर से आनंद बिहार के बीच चलेगी...

ट्रेनों को चलाने की तैयारी, गोरखपुर से आनंद बिहार के बीच चलेगी हमसफर

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे ने 12 सितंबर से चलने वाली ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन इनमें पहले की तरह यात्रा करने की छूट नहीं होगी। यात्रियों को न तो प्लेटफार्म टिकट मिलेगा और न ही जनरल टिकटों पर यात्रा कर पाएंगे। यहां तक कि प्लेटफार्म पर किसी सहयोगी के प्रवेश पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी।
बताया जा रहा है कि रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय कोरोना वायरस से शुरू हुए संघर्ष को लक्ष्य तक पहुंचाने को लिया है। रेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक वेटिंग टिकट के साथ स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा और उनकी यात्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सिर्फ आरक्षित टिकट पर ही यात्रा हो सकेगी। 12 सितंबर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के आरक्षित टिकटों की बुकिंग 10 से शुरू होगी। काउंटर से यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक कराने की सुविधा रहेगी। 
बता दें कि सभी यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य है। रास्ते में सिर्फ पानी की पैक्ड बोतल और पैक्ड सामान मिलेगा। बना हुआ नाश्ता, भोजन और बेडरोल नहीं मिलेगा। इसकी व्यवस्था यात्रियों को स्वयं करनी होगी।
इन मुद्दों पर जारी है मंथन
स्पेशल ट्रेनों के बढ़ने के साथ ही रेलवे प्रशासन के सामने यात्रियों और रेलकर्मियों की सुरक्षा बड़ी चुनौती बनी हुई है। गोरखपुर में ट्रेनों के ठहराव के लिए प्लेटफार्मों के निर्धारण को लेकर संबंधित अधिकारियों के बीच मंथन जारी है। खान-पान स्टाल को खोलने को लेकर भी चर्चा चल रही है।
इन ट्रेनों को चलाने की है तैयारीगोरखपुर से चौरीचौरा, हमसफर और यशवंतपुर स्पेशल के रूप में ट्रेनें चलाई जाएंगी। कृषक और अवध-असम एक्सप्रेस गोरखपुर के रास्ते चलेंगी। पांच स्पेशल ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं।
गोरखपुर-आनंद विहार के बीच चलेगी हमसफरहमसफर स्पेशल गोरखपुर से आनंद विहार के बीच ही चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 02571 नंबर की हमसफर एक्सप्रेस 12 सितंबर से गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार, रविवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। यह संचालन अगली सूचना तक आनंद विहार तक चलेगी। ट्रेन में एसी थर्ड के 18 कोच लगाए जाएंगे। पूर्व में इस ट्रेन को आनंद विहार की जगह गोरखपुर से दिल्ली तक चलाने की घोषणा हुई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular