Tuesday, July 15, 2025
Homeविज्ञान एवं तकनीक ट्रिपल आईटी में 5जी नेटवर्क लैब स्थापित होगी : निदेशक

 ट्रिपल आईटी में 5जी नेटवर्क लैब स्थापित होगी : निदेशक

प्रयागराज (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) इलाहाबाद में 5जी नेटवर्क की प्रयोगशाला स्थापित की जायेगी। यह जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावणे ने शुक्रवार को दी।

उन्होंने बताया कि छात्रों और स्टार्टअप समुदायों के लिए 5जी प्रौद्योगिकियों में दक्षता और जुड़ाव बनाने के उद्देश्य से सरकार के बजट घोषणा के अनुरूप, डीओटी विकास, प्रयोग की सुविधा के लिए सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के उच्च शिक्षण संस्थानों में एक सौ 5जी उपयोग हेतु प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए सभी प्रस्ताव मांगे गये थे। जिसमें विभिन्न सामाजिक आर्थिक क्षेत्रों में 5जी अनुप्रयोग के मामले शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, शहरी प्रबंधन, खनन, रसद, संसाधन प्रबंधन, पर्यटन, खेल, सुरक्षा, ई-गवर्नेंस आदि सहित सामाजिक आर्थिक क्षेत्रों में फैल सकते हैं।

उन्होंने बताया कि संस्थान के डॉ संजय सिहं, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग के निर्देशन में डॉ सुनील यादव एवं उनकी टीम द्वारा कृषि के क्षेत्र में कार्य करने हेतु 5जी प्रौद्योगिकी की डिजाइन तैयार किया गया था जिसको दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा स्वीकार कर लिया गया था।

डॉ संजय सिंह ने बताया कि देश के 100 संस्थानों में ट्रिपल आईटी ने प्रयोगशाला स्थापित करने में अपनी जगह बनायी है। उन्होंने बताया कि 5जी प्रयोगशाला का लाभ विद्यार्थियों और औद्योगिक संस्थाओं, लघु उद्योगों, स्टार्टअप संस्थाओं तक पहुँच बनाना है। बी.टेक और एम.टेक के छात्रों को 5जी प्रौद्योगिकी से सम्बंधित प्रोजेक्ट में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक और उद्यमियों के बीच समन्वय स्थापित करना है, जिससे 5जी प्रौद्योगिकी का विस्तार और उपयोग किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि देश में स्टार्टअप, लघु उद्योग को 5जी प्रयोगशाला के साथ जोड़ना है। संस्थान में इस परियोजना को स्थापित एवं संचालन की जिम्मेदारी डॉ सुनील यादव एवं उनकी टीम द्वारा की जायेगी। संस्थान द्वारा प्रयोगशाला, बिजली आपूर्ति, इंटरनेट और इंट्रानेट कनेक्टिविटी, अन्य उपकरण, तकनीकी- जनशक्ति (स्थानीय रखरखाव के लिए) आदि जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगा। इस प्रयोगशाला में लगने वाले सभी यंत्र स्वदेशी निर्मित होगे।

संस्थान के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ पंकज मिश्र ने बताया कि प्रगति मैदान दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) में संस्थान की तरफ से डॉ राधिका गौड़, पवन कुमार और सौरभ जैन अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। संस्थान डिजिटल परिवर्तन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

विद्या कान्त/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular