प्रयागराज (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज में “बायोमेडिकल एप्लीकेशन के लिए नैनोइनफॉरमैटिक्स (एनबीए-2021)“ पर तीन दिवसीय ऑनलाइन शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स शुक्रवार को शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर पी नागभूषण ने किया।
उन्होंने शोधकर्ताओं से घातक बीमारी कैंसर से निपटने में नैनो सूचना विज्ञान को एक नई चुनौती के रूप में लेने के लिए आह्वान किया। उन्होंने शोधकर्ताओं से उन अवसरों और समाधानों पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया जो नैनो सूचना विज्ञान नैनोमेडिसिन के एक महत्वपूर्ण उपक्षेत्र को प्रदान कर सकते हैं। प्रो विजयश्री तिवारी, कार्यवाहक कुलसचिव ने कहा कि नैनो इन्फार्मेटिक्स का उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि मनुष्यों, पर्यावरण या अन्य प्रजातियों के लिए कोई विशेष नुकसान नहीं है।
प्रो. प्रीतीश भारद्वाज, समन्वयक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से प्रतिष्ठित विशेषज्ञों को लाना है, ताकि नैनो टेक्नोलॉजी के सम्बद्ध क्षेत्रों में वर्तमान प्रगति और नवाचार को प्रदर्शित किया जा सके। सूचना प्रौद्योगिकी के साथ जुड़ने के कारण नैनो तकनीक बहुत महत्वपूर्ण हो गयी है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ पंकज मिश्र ने बताया कि पहले सत्र में डॉ. पी. गोपीनाथ, आईटी रुड़की ने नैनोबायोटेक्नोलॉजी का परिचय से शुरुआत की जबकि प्रो. कृष्ण मिश्रा ने कैंसर का पता लगाने, निदान और चिकित्सा में नैनो तकनीक पर विषय पर चर्चा की। डॉ. सत्यप्रिय भंडारी ने बायोमेडिकल अनुप्रयोगों के लिए क्वांटम डॉट्स के ल्यूमिनेसेंस पर बात की जबकि अनिल शर्मा ने नैनो मटेरियल सिमुलेशन सॉफ्टवेयर पर बात की। डॉ अमरेश कुमार साहू और डॉ सिंटू कुमार सामंत ने संचालन किया।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।