ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन का सर्वे ड्रोन कैमरे से कराने को पहुंचे अफसर, सहमत नहीं हुए किसान
वाराणसी (हि.स.)। रोहनिया मोहनसराय में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन का ड्रोन कैमरे से सर्वे कराने के लिए गुरूवार को विकास प्राधिकरण के सचिव प्रभावित किसानों से वार्ता के लिए पहुंचे। बैरवन स्थित पंचायत भवन में जुटे प्रभावित किसान ड्रोन से सर्वे कराने के लिए सहमत नहीं हुए।
वीडीए सचिव डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन किसान नही माने। कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के नेता विनय शंकर राय मुन्ना ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना में मोहनसराय, बैरवन मिल्कीचक, करनाड़ाडी आदि प्रभावित गांवों में ड्रोन उड़ा कर सर्वे कराने के लिए प्रभावित किसानों से वार्ता के लिए विकास प्राधिकरण सचिव आये थे। उनके नेतृत्व में जुटे प्रभावित किसान इससे सहमत नहीं हुए।
उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर के प्रभावित किसानों ने इसके पहले भी ड्रोन कैमरे से ट्रांसपोर्ट नगर सर्वे को रोक दिया था। इस दौरान ग्राम प्रधान कमलेश पटेल, अपना दल एस. के जिलाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी बीपी मिश्रा, जेई एचएल गुप्ता, रामचंद्र तथा एनईपीसी अहमदाबाद से ड्रोन सर्वे के लिए आए अधिकारी भी उपस्थित रहे।