ट्रक चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कानपुर (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र में बेटे के साथ इलाज के लिए मां को अस्पताल लेकर जाने के बाद ट्रक चालक बड़े बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छोटे भाई के घर पहुंचकर दरवाजा न खोलने पर दीवार फंदकर अंदर जाने के बाद घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
बता दें कि, पाली सराय गांव निवासी नीरज शुक्ला घाटमपुर कस्बे के कुष्मांडा नगर वार्ड में अपने मां व छोटे भाई के साथ किराए के मकान में रहता था। दोनों भाई ट्रक ड्राइवर थे। बीती एक अगस्त को नीरज के पिता की मृत्यु हो हुई थी। तीन दिन पूर्व 13 तारीख को तेहरवीं का कार्यक्रम हुआ था। रविवार को मां की तबीयत खराब होने के चलते छोटा भाई मोहित मां को लेकर कानपुर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गया था। बड़ा भाई नीरज घर पर अकेला था। देर रात जब छोटा भाई मोहित वापस लौटा तो घर का गेट बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने के बावजूद जब गेट नहीं खुला तो वह बगल की दीवार से घर के अंदर पहुंचा और कमरे में झांककर देखा तो बड़े भाई नीरज का शव नायलॉन की रस्सी के सहारे छत के कुंडे से लटक रहा था। भाई का शव फांसी पर लटकता देख उसकी चीख निकल गई। बदहवास मोहित नीचे भागा और जानकारी पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों द्वारा सूचना कस्बा चौकी में दी गयी।
युवक के फांसी लगाए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी विनीत कुमार मिश्र ने शव को फंदे से उतार कर नीचे रखा और आगे की कार्यवाही की। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम से इनकार के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।