ट्रक चालक का शव स्कूल में फांसी के फंदे पर झूलता मिला
फर्रुखाबाद (हि. स.) । शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को ट्रक चालक ने स्कूल में फांसी लगा कर जान दे दी। स्कूल में फांसी पर लटके चालक को देख हड़कम्प मच गया।
नगर के मोहल्ला शांति नगर स्थित बाबा विश्वनाथ स्कूल में किराए पर रहने वाले ड्राइवर रामप्रताप ने आज स्कूल की रेलिंग में साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली। लोगों ने ड्राइवर संजीव कुमार का शव लटकते देखा। संजीव कुमार यादव(45) पुत्र फूलसिंह थाना अमृतपुर के ग्राम नगला हूसा का रहने वाला था।
जनपद हरदोई थाना अरवल के ग्राम मुनीराम नगर निवासी रामप्रताप की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राम प्रताप की पत्नी ने बताया की संजीव कुमार के युवा पुत्र व पुत्री हैं। वह ट्रक चलाते थे। उसकी बाइक का चालान हो गया था। अदालत में मामला निपटाने के लिए परसों हमारे यहां आए थे। रात में 11 बजे तक हम लोग बातचीत करते रहे उसका अक्सर हमारे यहां आना जाना था। थानाध्यक्ष वेदप्रकाश ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।